
धमतरी : नक्सलियों ने आज गुरुवार 31 जनवरी को जिले के आठदहारा पुल के पास पेड़ काटकर बोराई मार्ग को जाम कर दिया और वहां आज भारत बंद के पर्चे फेंककर पुलिस अर्धसैनिक बलों को वापस बुलाने की मांग की है पर्चे में लिखा गया है की सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक सुरक्षा कर्मियों के ऊपर शहरीय नक्सली का झूठा आरोप लगाकर उन्हें जेल में बंद किया गया. इसके विरोध में संगठित होकर जन आंदोलन को तेज किया जाएगा. पुलिस ने इस इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है आपको बता दें की नक्सलियो ने 31 जनवरी को भारत बंद का ऐलान किया हुआ था.