धमतरी

महासमुन्द पुलिस द्वारा थाना सिंघोड़ा के ओड़ीसा से लगे चेकिंग नाका मे बड़ी मात्रा मे चांदी की गयी जब्त

महासमुन्द पुलिस द्वारा थाना सिंघोड़ा के ओड़ीसा से लगे चेकिंग नाका मे बड़ी मात्रा मे चांदी की गयी जब्त

प्रभात महंती 

02 व्यक्तियों के पास से 58.480 किलो ग्राम (चांदी का आभूषण) कीमती 42,00,000 (बयालीस लाख) रूपयें जप्त।

थाना सिंघोड़ा व साइबर सेल की टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही, रेहटीखोल नाका में चेकिंग के दौरान किया जप्त

महासमुन्द : पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय द्वारा जिलें के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत जिलें के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर थाना/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग व तलाशी ली जा रही थी। 

इसी दौरान दिनांक 04.03.2024 को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बाॅर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक नीला रंग की मारूति कार  तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया। कार में 02 व्यक्ति बैठे मिले। 
जिनसे पूछताछ करने पर सही तरीके से जवाब नही देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नही पाये जाने पर वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में अलग-अलग बैंग रखा हुआ मिला। इससे पुलिस टीम को संदेह हुआ और कार डिक्की को खुलवाकर चेक किया गया

तो कार की डिक्की में अलग अलग विभिन्न बैंगों में रख मिला जिसे खोल चेक करने पर भारी मात्रा में चांदी की आभूषण मिला। जिसे निकालकर चेक करने पर भारी मात्रा में चांदी के विभिन्न आभूषण (पायल, अंगूटी, ब्रेसलेट आदि आभूषण) रखे मिला। पुलिस की टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों से चांदी की ज्वेलरी के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो आवश्यक वैधानिक दस्तावेज पेश नही कर पाये और पुलिस गोलमोल जवाब दे रहे थे। दोनो का आचरण भी संदिग्ध था। चांदी की ज्वेलरी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से चांदी की आभूषण लगभग 58.480 किलो ग्राम कीमती करीबन 42,00,000/- रूपये को जप्त कर थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 102 जा.फौ.के तहत् कार्यवाही किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को सूचित किया गया है.
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस टीम के द्वारा किया गया।
 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email