
दंतेवाड़ा जिले से आज सुरक्षाबल के जवानो ने एक लाख रुपये के इनामी जनमिलिशिया कमांडर समेत 2 नक्सलियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. मीडिया में आई खबर के अनुसार सुरक्षाबलों के जवानो ने बादली ग्राम के समीप घेराबंदी करके दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार नक्सलियों जनमिलिशिया कमांडर सकरू मंडावी और गांडा राम पर हत्या, आगजनी, शासकीय कार्य में बाधा समेत कई मामलों में अपराध दर्ज है. सकरू पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.