
दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को मिली हार पर उनके बेटे छबिन्द्र कर्मा ने दंतेवाड़ा कलेक्टर पर ठीकरा फोड़ा है छबिन्द्र कर्मा ने दंतेवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार पर चुनाव के दौरान भाजपा एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया है और कहा की भाजपा ने कलेक्टर को डेढ़ करोड़ रुपए की फंडिंग की थी साथ उन्होंने कलेक्टर पर डीएमएफ मद से हुए दर्जनों निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया आपको बता दें की कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को भाजपा के भीमा मंडावी के हाथों 2172 मतों से पराजय का सामना करना पड़ा था. देवती बस्तर से इकलौती कांग्रेस प्रत्याशी थीं, जिन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.