
बेमेतरा : वत्सला टीम कोरा केनवास, सभी रंग, गुलाल , के साथ अनेक क्राफ्ट ,होली सामग्री लेकर कोबिया बस्ती के बच्चों के बीच पहुँची । शालत्यागी , कामकाजी बच्चों, बालिकाओं को एकत्रित कर मनोरंजन गेम्स के माध्यम से क्रिएटिव चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया ।खेल खेल में इन बच्चों ने कई अनोखे ट्रिक्स ,जैसे हैंड प्रिंट ,वेस्ट मटेरियल उपयोग कर कोरे केनवास पर अपनी मासूम बचपन के रंगीन सपनों को दिखाने का प्रयास किया । ततपश्चात होली के खेलों काभी सभीने इनके साथ आनंद लिया ।
सभी बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा , पर नीलम,चांदनी, अंकित और गोविंदा का कलाकृति अप्रतिम रहा। इस अवसर पर वत्सला कार्यकारिणी उपस्थित सदस्य श्रीमती ज्योति सिंघानिया , अनिता साहू ,स्वीटी सलूजा, पूर्णिमा पटेल ,विजया लखोटिया,मंजू मोटवानी ने बताया प्रति वर्ष इनके संस्था द्वारा इसी श्रेणी को बच्चों को लेकर अलग अलग क्रिएटिव गतिविधियां की जाती है । उपस्थित पालकगण, बस्ती के लोगों इसतरह की आयोजन की सराहना की , कार्यक्रम की सफलता के लिए सदस्यों ने बस्ती के लोगों के साथ आबा कार्यकर्ता पुष्पा, सुनीता , और कार्यक्रम प्रभारी मिना भारती का आभार प्रकट किया ।