बेमेतरा

खाद्य मंत्री ने की विकास कार्यों और कामकाज की समीक्षा

खाद्य मंत्री ने की विकास कार्यों और कामकाज की समीक्षा

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार

’समाज के हर तबके के गरीब, मजदूर और जरूरतमंदों की सुनवाई हो और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिले: खाद्य मंत्री श्री बघेल’

’पेयजल आपूर्ति के लिए कार्य योजना बनाए, ताकि आमजन को सुगमता से पानी मिले’

बेमेतरा :  छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत सभागार में विभागीय अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्याे और कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने और विभागीय अधिकारी को जिम्मेदारी के साथ काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इनकी मानिटरिंग भी करें।

’मंत्री श्री बघेल ने कहा कि अधिकारी इस तरह कार्य करें कि शासन के प्रति जनता का विश्वास और सुदृढ़ हो। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि समाज के हर वर्ग के गरीब, मजदूर और जरूरतमंदों की सुनवाई हो और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि राशन दुकानों पर समय पर राशन वितरण हो किसी को परेशानी ना हो।’

’कलेक्टर रणबीर शर्मा विकासखंड नवागढ़ में विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने वय वंदन योजना,स्वास्थ्य,लोक निर्माण,एवं सुकन्या सहित अन्य विभाग के अब तक कार्यों ब्योरा दिया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल वाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद्र अग्रवाल, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।’

’खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने विभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि गर्मी को देखते हुए आम जनता के लिए पेयजल की कार्य योजना बनाकर पूर्ति करें। उन्होंने कलेक्टर को भी कहा कि सरपंचों की बैठक लेकर। पेयजल आपूर्ति जहां पेयजल संकट है उसे दूर करने के उपाय किए जाए। इसके साथ ही स्वीकृत मुक्तिधाम निर्माण पर भी जोर दिया।’

’उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा अनुसार सड़क और स्वीकृत सड़क को क्रमवार प्राथमिकता बताते हुए जल्द कार्यवाही कर  बनाने के निर्देश दिए। मंत्री बघेल ने फसल चक्र परिवर्तन के लिए भी कृषि विभाग को निर्देश दिए है कि किसानों को इस दिशा में जागरूक कर कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में  दवाइयां और स्टाफ हो, जहां कमी हो बताए। जिससे व्यवस्था बनायी जाए।’

’खाद्य मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कार्य को सरलीकरण करते हुए निबटाये। ताकि जल्दी राज्य की सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर दिखे। सभी योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना उन्हें लाभान्वित करने का दायित्व आप सब का है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पात्र हितग्राही को भी मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कितने पीएम आवास कितने हितग्राहियों के स्वयं की भूमि पर और कितने सरकारी भूमि पर निर्मित है। जानकारी 15 के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने कलेक्टर को प्रधानमंत्री सड़क की गुणवत्ता का परीक्षण कराने के निर्देश दिए।’

’खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने राजस्व की समीक्षा करते हुए कहा कि स्टे के बावजूद लोग निर्माण कार्य जारी रखें है, उन पर कार्रवाई करें। नामांतरण, बटांकन और भू-अर्जन के प्रकरणों का निराकरण किया जाए।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email