बेमेतरा

जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में 34 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, 10 बच्चे ऑपरेशन के लिए चिन्हित

जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में 34 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, 10 बच्चे ऑपरेशन के लिए चिन्हित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार

बेमेतरा: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन एमसीएच विंग, जिला चिकित्सालय बेमेतरा में किया गया। इस शिविर का संचालन श्री बालाजी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर द्वारा किया गया, जिसमें 0-18 वर्ष की आयु के आंगनबाड़ी और शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस शिविर में चिरायु दल द्वारा जन्मजात हृदय रोग (सीएचडी) से पीड़ित बच्चों की पहचान की गई। कुल 34 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और ईसीएचओ जांच की गई, जिनमें से 10 बच्चों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इसके अतिरिक्त, 11 बच्चों को चिकित्सकीय परामर्श के अंतर्गत एक वर्ष तक निगरानी में रखा गया, जबकि एक गंभीर रूप से पीड़ित बच्चे को राज्य से बाहर इलाज कराने की सलाह दी गई। शेष बच्चों को स्वस्थ पाया गया।

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता को प्रोत्साहित करते हुए ऑपरेशन के लिए परामर्श दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. वाय. के. ध्रुव ने बताया कि जन्मजात हृदय रोग बच्चों के हृदय की संरचना में असामान्यताओं के कारण होता है, जिससे सांस लेने में कठिनाई, शरीर का नीला पड़ना और शारीरिक कमजोरी जैसी समस्याएं होती हैं। उन्होंने कहा कि इस रोग से पीड़ित बच्चों की उम्र सामान्य बच्चों से कम होती है, जिससे असमय मृत्यु का खतरा रहता है। चिरायु योजना के तहत चिन्हित बच्चों का निःशुल्क इलाज और जांच की जाती है, और जो बच्चे राज्य में उपचार के योग्य नहीं होते, उन्हें राज्य के बाहर भी इलाज के लिए भेजा जाता है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. ए. के. बसोड ने बताया कि जन्मजात हृदय रोग का ऑपरेशन पूरी तरह सफल और सुरक्षित होता है। इस शिविर में जिला नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सलाहकार, समस्त चिरायु दल और कार्यालयीन स्टाफ की उपस्थिति रही।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email