
GCN

बेमेतरा -, चारभाटा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में वत्सला फाउंडेशन ने बच्चों और माताओं को एकत्रित कर कोरोना का न्यू वैरीअंट ओमीक्रोंन जो कि बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा आक्रमक है , उससे किस तरह सावधानी ,सतर्कता और बचाव किया जा सकता है वेक्सिनेसन की अनिवार्यता के बारे में जानकारी दी और गई।
साथ ही आंगनवाड़ी के बच्चों को ठंड से बचाव के लिए ऊनि कपड़ों के साथ मास्क और पौष्टिक चीजें भी प्रदान किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी समय मे भी इस तरह का जागरूकता अभियान संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर करेगी ।इस अवसर पर वत्सला संस्था प्रमुख श्रीमती ज्योति सिंघानिया , स्वीटी सलूजा,अनिता साहू,पूर्णिमा पटेल, कीर्ति सिंघानिया,विजया ,मंजू मोटवानी के साथ राखी शर्मा, ग्रामीण महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका औरअन्य प्रबुध्द जनों की की उपस्थिति कार्यक्रम को साकार करने में विशेष सहायक रही। सभी उपस्थित ग्रामीणो ने आगामी समय मे बजी संस्था के इस कार्य में पूर्ण सहभागिता देने की इच्छा जाहिर की ।