बेमेतरा

विकसित भारत संकल्प यात्रा डूमरपाली में शामिल हुए जिला संयोजक डॉ. विमल चोपड़ा

विकसित भारत संकल्प यात्रा डूमरपाली में शामिल हुए जिला संयोजक डॉ. विमल चोपड़ा

प्रभात महंती 

महासमुंद : केंद्र सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफर महासमुंद जिले में निरंतर जारी है। इसी के तहत आज ग्राम डुमरपाली में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा की रथ पहुंची।

कार्यक्रम में केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे हितग्राहियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने कहा। साथ ही वंचित पात्र लोगों को भी इस कार्यक्रम के जरिए योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार दिलाने संबंधित विभागों को निर्देशित किया।

उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि भारत के हर तबके और कोने कोने तक वंचित गांव, उनमें रहने वाले परिवार और सदस्यों तक केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके। उन्होंने सभी से अपील किया कि सभी योजनाओं का लाभ उठाएं। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती पुष्पा पटेल, श्रीमती हेमलता, श्री निर्भय नायक, कमल कौशिक, परशु राम यादव, सागर साहू, धनकीतन पटेल, द्वारिका सेन, रैन सिंह ध्रुव, कृपाराम ठाकुर, कुलेश्वर पटेल मौजूद थे।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उसका लाभ उठाने प्रेरित किया गया। शिविर में शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने एवं योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email