
बेमेतरा : ग्राम मोहतरा तहसील साजा में सर्पदंश से मृत दो बच्चों को आज सहायता राशि उनके परिजनों को सौंपी ।.एक बच्चे के मान से ₹ 04 लाख सहायता राशि होती है कुल ₹8 लाख उनके परिजन तिजउ राम यादव को प्रदान की गई संसदीय सचिव श्री लाभबाफना एवं कलेक्टर बेमेतरा श्री महादेव कावरे स्वयं कल शाम ग्राम मे उपस्थित होकर चेक प्रदान किये
ज्ञात हो कि कु, झरना आयु 07 वर्ष एवम थाकेश्वरी 04 वर्ष की बीती रात सर्पदंश के मौत हो गई कलेक्टर श्री कावरे ने संवेनशीलता का परिचय देते हुए S D M साजा को शीघ भुगतान करने के निर्देश दिए थे जिला प्रशासन ने त्वरित पहल कर 24 घंटे के भीतर आर, बी, सी, 6,,4 के तहत यह राशि का चेक सौपा गया।