
TNIS
बेमेतरा : मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर मध्य भारत सी .ए .एसोसिएशन सी आई आर सी और बेमेतरा जिले के वत्सला फाउंडेशन की सहभागिता से बेमेतरा जिला अस्पताल में सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक अनवरत चला कई मानव हित के कार्य ।सी आई आर सी के नई पहल , 7 राज्यों में एक साथ मेगा रक्तदान शिविर आयोजन करने का संकल्प लिया। उसी के अंतर्गत भिलाई शाखा प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर , सी .ए .संजना सलूजा ने बेमेतरा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
सभी मरीजों को ठंड के बचाव के लिए ऊनि साल का वितरण किया गया । वर्तमान चल रहे "मुझे भी ओढ़ा दो," मिशन में वत्सला संस्था ने नवजात शिशु और माताओं को कंप्लीट विंटर कीट ,मरीजों और उनके परिजनों को फल वितरण किया ।
इस अवसर पर सभी रक्तदाता बेमेतरा जिले की ज्वाइंट कलेक्टर ज्योति सिंह जी, सिविल सर्जन श्रीमती वंदना भेले,-पार्षद नीतू कोठारी, संदीप साहू , समाजसेवी ताराचंद महेश्वरी ,वत्सला संस्था के सदस्य की गरिमामय उपस्थिति रही । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सलूजा एसोसिएटस और वत्सला संस्था ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया ।