महासमुन्द : अज्ञान अन्धकार से ज्ञान प्रकाश की ओर कदम बढ़ाने का पर्व दीपावली प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उपकार भवन नयापारा महासमुन्द में पूरा ईश्वरीय परिवार ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया , ब्रम्हा कुमारी बहनों संग सभी भाई बहनों ने प्रातः काल ज्ञान सुर्य निराकार शिव पिता की वाणी सुनने के पश्चात दीपक जलाकर पूरा सेवाकेंद्र को रौशन तो किया ही और साथ साथ अपने मनमंदिर को भी आत्म ज्ञान रूपी प्रकाश से जगमगाया, सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रम्हा कुमारी प्रीति बहन ने पर्व की खुशी में सभी का मुख मीठा कराया और अनेकों को ज्ञान प्रकाश के द्वारा परमात्म अवतरण का सन्देश देने का दृढ़ संकल्प कराया और इस पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताया कि अब हमें नये संस्कारों के नए वस्त्र धारण कर सच्ची दीपावली मनानी है,हम पर्व से पहले साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं ठीक उसी प्रकार हमें अपने मन में जमे ईर्ष्या द्वेश नफरत, असंतुष्टता, क्रोध वैर आदि बुराइ रुपी मैल की सफाई करें और दिव्य गुणों का आव्हान कर सच्ची दीपावली मनाएं