
TNIS
बेमेतरा : वत्सला संस्था ने मोहभट्टा व कोबिया के बस्ती के नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच बाल दिवस व स्वस्थ सुरक्षित दिवाली का आयोजन किया। इस उपलक्ष पर संस्था द्वारा सभी बच्चों को मिठाई, मास्क, सैनिटाइजर, रंग बिरंगी पर्यावरण अनुकूल आतिशबाजी देखकर हर्षोल्लास से दिवाली मनाया । सर्वप्रथम वत्सला वॉलिंटियर्स द्वारा बच्चों को हैंड वाश और सैनिटाइज कराया गया, और गेंदा फूल देकर उन्हें स्वस्थ सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए मार्गदर्शन दिया।
त्योहारों के अवसर पर मनपसंद उपहार पाकर सभी बच्चे बेहद आनंदित हुए । इस अवसर पर संस्था के प्रमुख सदस्य, वॉलिंटियर्स, मीडिया प्रतिनिधि ,बस्ती के बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे। इस दिवाली और बाल दिवस के अनूठे संगम दिवस पर संस्था ने सभी जिले वासियों को बस्तियों के बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के विकास के लिए अपना प्रयास करने के लिए अनुरोध किया है ।हवा सभी नगर वासियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल को अनुसरण करते हुए सुरक्षित त्यौहार मनाने का अनुरोध किया