
बेमेतरा : सिमगा पुल के पास आज सोमवार 23 अप्रैल की सुबह एक युवक की लाश बरामद हुई है जिससे सनसनी फ़ैल गई पुलिस जाँच में यह खुलासा हुआ है की युवक की लाश कहीं और से लाकर पुल के पास फेंका गया है पुलिस ने शव का पंचनामा की कार्रवाही कर शव को जिला अस्पताल में मरचुरी में रखवा दिया है शव की पहचान नहीं हो पाया है मृतक की उम्र 40-45 के बीच बताया जा रहा है मृतक के शरीर पर काले रंग का हाफ टी शर्ट है और जामुनी काले रंग का चड्डा पहना हुआ है उसके दाहिने हाथ की ऊँगली में कछुआ बना अंगुठी पहना हुआ है पुलिस इस केस को हत्या की दृष्टि से देख रही है बहरहाल युवक की पहचान के लिए सभी थानों में उसकी फोटो भेज दी गई है ।
photo : patrika