हाशिम खान
प्रेमनगर। जिले के प्रेमनगर विकास खंड के एक ग्राम पंचायत पण्डो, धनुहार जनजाति द्वारा कई वर्षो से पेय जल के लिए काफी मशक्कत कर रहे थे। दर्जन भर ग्रामीण पानी के लिए ढोढ़ी, नाला में पानी के लिए आश्रित थे। जिसकी सूचना पर हमर उत्थान सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मोहल्ले का दौरा कर समस्याओं से प्रेमनगर के जनपद सीईओ अलोक सिंह को अवगत कराया, इनके द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर नल का मरम्मत कराया है।
गौरतलब है कि प्रेमनगर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केदारपुर के मुरहीपानी पारा में दो नल काफी दिनो से खराब था। करीब एक दर्जन से अधिक घर संरक्षित जनजाति पण्डो और धनुहार का है। ग्रामीण पेय जल की पूर्ति के लिए नाला, और ढोढी में आश्रित थे। "हमर उत्थान सेवा समिति" के माध्यम से प्रेमनगर के जनपद सीईओ आलोक सिंह को सूचित किया इनके द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर नल दोनो नल का मरम्मत कराया हैं। अब ग्रामीण को पानी के नल का उपयोग कर रहे है। उसमें से एक नल का पानी अभी भी लाल निकल रहा है।