
बेमेतरा : एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने आज गुरुवार 22 मार्च को बेमेतरा जिले के साजा में एक रिश्वतखोर पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर किया है मिली जानकारी अनुसार भैसामुडा निवासी मीना राम साहू अपने पिता के निधन के बाद अपने 51 डिसमिल जमीन का नामकरण एवं ऋण पुस्तिका के लिए पटवारी कन्हैया सिंह ठाकुर हल्का नंबर एरिया 5 के पास गया था जहाँ इन कामो के लिए पटवारी ने प्रार्थी से 30 रिश्वत की मांग की किसान ने पटवारी को 25 हजार रुपए इकठ्ठा करके दे दिया लेकिन पटवारी 5 हजार और रुपए की मांग करने लगा जिसके बाद किसान ने एसीबी से इसकी शिकायत की शिकायत पर एसीबी ने किसान को पांच हजार रुपए देकर देने भेजा और एसीबी की टीम तहसील कार्यालय में पहले से ही मौजूद थी रकम जैसे ही पटवारी के हाथ में पहुंचा अचानक एसीबी ने दबिश दी जिसके बाद पटवारी को हिरासत में ले लिया गया