
TNIS
सामुदायिक भवन का लोकार्पण, 04 किसानों को मिला ऋण मुक्ति का प्रमाण पत्र
बेमेतरा : जिले के बेरला विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम खम्हरिया (एम) में आज आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त 454 आवेदनों में से 439 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष 14 लंबित आवेदनों के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई। कलेक्टर ने जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्या को समझने और यथा सम्भव निराकरण के उद्ेश्य से आयोजित इस जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा भी सम्मिलित हुए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा विभागीय अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविर में कृषि, उद्यानिकी, खाद्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, मत्स्य, श्रम, जिला अंत्यावसायी एवं उद्योेग विभाग के अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित शासन की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दिए।
क्षेत्रीय विधायक आशीष कुमार छाबड़ा ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि लोगों की बड़ी अपेक्षाएं रहती है। इस शिविर में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के संबंध में जो आवेदन दिया है, समय पर उसका निराकरण कर लेंवे। ताकि शासन और प्रशासन पर आम जनता का विश्वास कायम रहे। आम जनता की समस्या का एक ही छत के नीचे निराकरण हो, इस उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें सारे विभाग के अधिकारी उपस्थित होते हैं। विधायक श्री छाबड़ा ने अपने कर-कमलों से 02 महिला हितग्राही श्रीमति मिथला साहू एवं श्रीमति धरमीन बाई को सिलाई मशीन का वितरण किया गया।
कलेक्टर महादेव कावरे ने अधिकारियों को लंबित आवेदनों का निराकरण समय-सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निराकृत प्रकरणों के संबंध में अधिकारी आवेदकों को भी सूचित करना सुनिश्चित करें। जिलाधीश ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरवा अउ बारी, (एन.जी.जी.बी.) के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से आगे आने का आव्हान किया। कलेक्टर ने बताया कि जुलाई माह से राजस्व विभाग द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। शिविर के प्रारंभ में अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित शासन की योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराये। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता साहू, अपर कलेक्टर एस.आर. महिलांग, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी बी.आर. मोरे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला दुर्गेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा, कार्यपालन अभियंता पीएचई परिक्षीत चैधरी, जल संसाधन कुलदीप नारंग, श्रम अधिकारी एन.के. साहू, डीईओ सी.एस. ध्रुव, उप संचालक कृषि जे.एस. राजपूत, जनपद पंचायत के सीईओ शिशिर शर्मा, प्र. तहसीलदार अजय चन्द्रवंशी, सरपंच खम्हरिया श्रीमति शकुन साहू उपस्थित थे।
सामुदायिक भवन का लोकार्पण- विधायक श्री छाबड़ा ने छ.ग. राज्य ग्रामीण पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण मद से 03 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।
हितग्राही हुए लाभान्वित - विधायक द्वारा शिविर में 04 किसानों को 06 लाख रूपये की ऋण मुक्ति का प्रमाण पत्र दिया गया। इनमें ग्राम खम्हरिया निवासी प्रभुराम को 1.50 लाख, रमई को 62 हजार, शिवदयाल पाठक 1.90 लाख, शिवशंकर पाठक 2.50 लाख रूपये शामिल है। गर्भवती माताओं की गोदभराई- श्रीमति कुंती लहरे, हेमकुमारी यादव, मोनिका यादव, नीलम साहू, सचिता साहू, कीर्ति साहू, सत्या सिन्हा, सुमन साहू, टिकेश्वरी निषाद, सुकृता साहू शामिल है। अन्नप्रासन- शिविर में 06 माह के बच्चों का अन्नप्रासन किया गया। इनमें कशिश, झम्मन, साहिल, कलेसिमा, लेखनी शामिल हैं। इसके अलावा 05 कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने उनकी माॅं को सुपोषण कीट प्रदान किया गया। इनमें आलिसाा, सीमांक, होमीन, डोकेटेश, तीजेश्वरी शामिल है। 08 नवप्रवेशी बच्चों को निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक वितरण किया गया। इनमें जसवंत, शिवा, अनीष, जितेन्द्र, कुमारी धरमीन, कुमारी लोमिन, कुमारी सानिया एवं कुमारी हेमा शामिल है।