
बेमेतरा : निःशक्तजन संघ सम्मेलन का आयोजन कल गांधी भवन बेमेतरा (बेसिक स्कूल मैदान) में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा एवं अध्यक्षता ताराचंद माहेश्वरी ने की। इस अवसर पर कलेक्टर महादेव कावरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमति ललिता लकड़ा, समाज सेवी बसंत केडिया उपस्थित थे। विधायक श्री छाबड़ा ने कहा कि यह सम्मेलन अपनी समस्याओं को अवगत कराने कराने का एक बेहतर माध्यम है। निःशक्तजन हमारे समाज, देश एवं प्रदेश की शक्ति है, आप में कोई कमी नहीं है।
श्री छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नगर पालिका/नगर पंचायत में एल्डरमेन का एक पद निःशक्तजनों से लिए जाने पर विचार कर रही है। कलेक्टर श्री कावरे ने कहा कि निःशक्तजन संघ के अध्यक्ष कमलेश साहू काफी मेहनत कर रहे है, वे संघ की समस्याओं से मुझे समय-समय पर अवगत करा रहे हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशक्तजनों की बेहतरी के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। आज 10 निःशक्तजनों को मोटराईज्ड ट्राईसिकल का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर ताराचंद माहेश्वरी, कमलेश कुमार साहू, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्रीमती लकड़़ा ने भी अपने विचार रखे।