
बेमेतरा : कलेक्टर महादेव कावरे ने कल जेवरा स्थित शासकीय प्राथमिक, मीडिल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी से गैरहाजिर हायर सेकण्डरी स्कूल के सहायक ग्रेड-03 श्रीमति कविता शर्मा को ड्यूटी में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया। कलेक्टर के उपस्थिति पंजी अवलोकन के दौरान श्रीमती शर्मा विगत 3-4 दिन से स्कूल नहीं आ रही बताया गया और न ही उनके द्वारा उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं होना पाया गया। इसके अलावा उनका छुट्टी के संबंध में अवकाश आवेदन भी नहीं पाया गया। कलेक्टर ने प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल मध्यान्ह भोजन योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने साप्ताहिक मेनू का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने भोजन तैयार करते समय साफ-सफाई के प्रति विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल स्टाफ को समय पर ड्यूटी आने के लिए ताकिद किया है।