
TNIS
बेमेतरा : नगर पालिका बेमेतरा क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबो का आशियाना बनाया जा रहा है कलेक्टर जनचैपाल में श्रीमती लक्ष्मीन पति शिवदयाल वार्ड क्र. 07 ने गुहार लगायी कि उनके पति की मृत्यु होने के बाद आबादी भूमि पर भूमि स्वामी अधिकार पत्र पर उन्हे वंचित कर दिया गया है।
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने उक्त प्रकरण जनचैपाल में आज आवेदन प्राप्त होने पर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल प्रमाण-पत्र हितग्राही को दिया जिससे श्रीमती लक्ष्मीन बाई सारथी भावुक हो गयी। खुशी के मारे आंख से आंसू छलक गये। पूरे परिवार ने कलेक्टर को धन्यवाद पे्रषित किया। अब लक्ष्मीन बाई सारथी को रहने के लिए आवास उपलब्ध हो पायेगी। उक्त अवसर पर जनचैपाल में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री होरी सिंह ठाकुर उपस्थित रहें।