
बेमेतरा : बेमेतरा जिला कलेक्टर महादेव कावरे ने अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस 2019 के लिए पांचवा अंतरराष्ट्रीय योगा कार्यक्रम हेतु मंडी प्रांगण में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान संबंधित जिला मुख्यालय के प्रमुखों की उपस्थिति रही कलेक्टर ने अपने निर्देशन में योगा दिवस के इस कार्यक्रम को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की त्रुटी ना हो और श्रेष्ठतम ढंग से योगाभ्यास कार्यक्रम में बेमेतरा के प्रायः नागरिक से भाग लेने, जिससे उनके स्वास्थ्य की रक्षा हो सके, जन जागृति फैलाने की बात कहते हुए उन्होंने सभी विभाग के प्रमुखों से कहा कि अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस को पूर्ण रूप से सफल बनाया जाए।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मंडी प्रांगण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा शिरकत करेंगे उनके अलावा नगर के विभिन्न गणमान्य उपस्थित रहेंगे विभिन्न संस्थानों से छात्र एवं छात्राओं के द्वारा भी स्थल पर योग के कार्यक्रम में भाग लेंगे। बेमेतरा जिला के अधिकारी तथा कर्मचारियों को भी योग के अभ्यास को स्थल पर किए जाने का निर्देश दिया गया है।