
कृषि उपज मण्डी में सुबह 7 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा योग
बेमेतरा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर राजधानी मुख्यालय रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों, विकासखण्डों एवं पंचायतों में सामूहिक योग का प्रदर्शन किया जाएगा। बेमेतरा में सामूहिक योग का प्रदर्शन कृषि उपज मण्डी परिसर में होगा, जिसमें विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा शामिल होंगे। समारोह में अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर ने बताया कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बनायें गये है। सामूहिक योग सुबह 7 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन का उद्देश्य जन सामान्य में योग के प्रति जागरूकता लाना और इससे शारीरिक एवं मानसिक रोगों में मिलने वाले लाभों से परिचय कराना है।
सामूहिक योगाभ्यास के लिए जिला मुख्यालयों में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक श्री आशीष कुमार छाबड़ा, कृषि उपज मण्डी परिसर बेमेतरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा को मण्डी परिसर की साफ-सफाई एवं पेयजल तथा समाज कल्याण विभाग के उप संचालक को बैनर बनवाने के निर्देश दिये है। बैनर की डिजाइन वरिष्ठ अधिकारियों के अवलोकन के पश्चात प्रिंट कराने की कार्यवाही करें। उद्यानिकी विभाग को गुलदस्ता की व्यवस्था़ करने के निर्देश दिये गये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मेडिकल टीम के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है।