खरसिया : विगत कुछ महिनों से क्षेत्र में स्थित कोयला खदानों से कुछ कोलमाफियाओं द्वारा निम्न गुणवत्ता वाले कोयला का डीओ में अच्छी गण्ुावत्ता वाले कोयला निकाल कर एसईसीएल को नुकसान पहुंचाया जाकर लाखों रूपयों की अवैध कमाई किया जा रहा है। क्षेत्र में हो रही इस तरह के कोयला अफरा तफरी को लेकर भाजपा नेता मोनू केसरी ने आईजी बिलासपुर रेंज को पत्र लिखकर कोलमाफियाअेां के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग करते हुए पत्र लिखा है तथा मोनू केसरी द्वारा उक्त पत्र की प्रतिलिपि छ.ग.षासन के गृहमंत्री एवं डीजीपी को भी प्रेषित कर उच्चस्तरीय जांच कराया जाकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
विदित हो कि विगत कुछ महिनों से क्षेत्र में स्थित कोयला खदान से कोलमाफियाओं द्वारा निम्न गुणवत्ता वाले कोयला का डीओ में अच्छी गण्ुावत्ता वाले कोयला निकाल कर एसईसीएल को नुकसान पहुंचाया जाकर लाखों रूपयों की अवैध कमाई किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिनांक 24.11.2024 को घरघोड़ा को कोलमाफिया अमित चौधरी द्वारा क्षेत्र के बिजारी मांइस घरघोड़ा से जी- 15 गुणवत्ता वाले कोयला का डीओ लेकर मांइस के अंदर गाड़ी भेजा गया जहां अमित चौधरी द्वारा कोयला खदान एवं कांटा में सेंटिंग कर निम्न गुणवत्ता वाले जी- 15 कोयले की
जगह उच्च गुणवत्ता वाले जी-09 कोयला का ओभर लोड कराकर 10 गाड़ी कोयला ,खदान से निकाल कर परिवहन करते हुए उक्त उच्च गुणवत्ता वाले कोयले को भूपदेवपुर क्षेत्र में स्थित उसके किसी कोयाला भंड़ारण क्षेत्र में खाली किया जाकर एसईसीएल को राजस्व की हानि पहुंचाई गई है वहीं निम्न स्तर के डीओ के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले कोयला लेकर मोटी रकम की कमाई की गई है। कोयला माफिया के इस कार्य मे बिजारी कोल मांइस के कर्मचारियों की भी मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिये क्षेत्र के कोल माफियों के कोल परिवहन के कार्यो का उच्चस्तरीय जांच किसी निष्पक्ष एवं ईमानदार उच्चाधिकारियों से कराते हुए दोषी कोल माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाना जरूरती है नहीं तो ये कोलमाफिया इसी तरह के कृत्येां से शासन प्रषासन को होने वाली राजस्व की हानि पहुचाते रहेगें। इस संबंध मे ंस्थानीय पुलिस को जानकारी होते हुए भी कार्यवाही नहीं किया जाना लोगों के समक्ष से परे है। इसलिये शीघ्र ही उच्चस्तरीय जांच कराया जाकर दोशियों के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही किया जावे।