
बेमेतरा : कलेक्टर महादेव कावरे ने आज सवेरे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंचकर बेमेतरा जिले के लिए प्राप्त दो नग राष्ट्रीय मोबाईल मेडिकल यूनिट, ग्रामीण चलित चिकित्सा इकाई के संचालन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने चिकित्सा इकाई के स्टाफ द्वारा बेहतर सेवा नहीं देने की शिकायत को गंभीरता से लिया एवं संबंधित जनों के विरूद्ध शो-काॅज नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
जिलाधीश को इस वाहन के दुरूपयोग के संबंध में भी शिकायते मिली थी। बेमेतरा जिले में दो वाहन प्राप्त हुए हैं। एक वाहन साजा एवं बेरला क्षेत्र एवं एक बेमेतरा नवागढ़ क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए आवश्यकतानुसार गांव-गांव भ्रमण कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाई जा रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इस वाहन में चिकित्सा स्टाफ संलग्न है। कलेक्टर ने मोबाईल यूनिट के चिकित्सा स्टाफ से उनकी समस्याओं से रूबरू हुए उन्हें विगत 02 माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है।