
बेमेतरा :- कलेक्टर महादेव कावरे ने आज मंगलवार को आम जनता से मुलाकात के साप्ताहिक कार्यक्रम कलेक्टर जनदर्शन के दौरान लोगों से रू-ब-रू होकर उनकी फरियाद सुनी। जिले के दूर-दराज क्षेत्र से आये लोगों की सहानुभूतिपूर्वक बारी-बारी से समस्याएं सुनीं और इसके निराकण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आज मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में कुल 170 आवेदन प्राप्त हुए।
गातापार निवासी भगवान सिंह ने थानखम्हरिया से कवर्धा मार्ग में अर्जित भूमि का मुआवजा प्रदाय करने, ग्राम मरका पोस्ट अंधियारखोर की श्रीमति पुष्पा साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम नारायणपुर ब्लाक नवागढ़ के श्री मति नीलम साहू ने अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, ग्राम पंचायत सिरवाबांध ब्लाक बेमेतरा के सरपंच श्रीमति परमिला टण्डन ने पूर्व शासकीय सेवक बहल सिंह वर्मा निवासी गांगपुर द्वारा भुरकी जलाशय डुबान क्षेत्र में बारवेट वायर जाली तार लगाकर बांध के जमीन पर अतिक्रमण करने के संबंध में शिकायत की।
इसके अलावा जनदर्शन में प्रमुख रूप से लोगों ने राशन कार्ड में नाम जोंड़ने, आवास योजना का लाभ दिलाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हैण्डपंप की मांग, तालाब गहरीकरण, स्कूल में आहाता निर्माण, शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान, बेजा कब्जा हटाने आदि के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टोरेट के दृष्टि सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर ने शिकायतकर्ताओं सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रेषित किया।
उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को गंभीरता से निराकृत करने के निर्देश दिये। सभी आवेदनों की ऑनलाइन एण्ट्री कर समय सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश दिए गये हैं। जनदर्शन में अपर कलेक्टर एस.आर.महिलांग, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।