
TNIS
बेमेतरा : कलेक्टर महादेव कावरे द्वारा एक आदेश जारी कर शासकीय भूमि पर किये गए अतिक्रमण के कारण ग्राम पंचायत हथपान के पंच केशोराम पिता हेमराय भटरी को शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का दोषसिद्ध पाये जाने के फलस्वरूप पंचायतराज अधिनियम 1993 की धारा 36 (थ) के तहत ग्राम पंचायत हथपान वार्ड क्रमांक 08 के पंच पद से पृथक करते हुए आगामी 05 वर्षों के लिए पंचायत निर्वाचन से निषेधित किया गया है।