
TNIS
बेमेतरा : प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्र दुर्घटना बीमा येाजना संचालित की जा रही है। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने बताया कि बीते शैक्षणिक सत्र 2018-19 में 03 प्रकरणों में 03 लाख रूपए की सहायता राशि परिजनों को स्वीकृत की गई है। योजना के अंतर्गत इसके पहले 10 हजार रूपए की सहायता राशि दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर शासन द्वारा अब एक लाख रूपए कर दिया गया है। हितग्राही की पात्रता - शासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक से उच्चत्तर माध्यमिक स्तर के सभी छात्र-छात्राएं एवं कालेज के छात्र-छात्राएं है।
मृत्यु एवं पूर्ण अपंगता की स्थिति में एक लाख रूपए की क्षतिपूर्ति, आंशिक अपंगता पर 30 हजार रूपए की क्षतिपूति दिए जाने का प्रावधान है। शिक्षा विभाग डी.ई.ओ. कार्यालय बेमेतरा द्वारा जारी 03 प्रकरणों में घनश्याम निषाद पिता जोगी निषाद शा.उच्च.मा.वि. नांदघाट, मानूराम पिता बुधारू निषाद शा.उच्च.मा.वि. नांदघाट एवं मधु घृतलहरे पिता बाबूलाल घृतलहरे शा.पूर्व माध्य. शाला चंदनू प्रत्येक को एक-एक लाख रूपये स्वीकृत किया गया है।