बेमेतरा

विश्वास दिलाकर विश्वासघात का खेल में यादराम एवं परिवार के विरुद्ध 420 का मामला दर्ज ।

विश्वास दिलाकर विश्वासघात का खेल में यादराम एवं परिवार के विरुद्ध 420 का मामला दर्ज ।

प्रभात महंती

रिपोर्टर मयंक गुप्ता 

खबर का असर..! जेल जाना तय...!! 

महासमुंद : बेबाक बयान न्यूज खबर का हुआ असर भोरिंग निवासी यादराम साहू और उसके भतीजे टुकेश साहू पर आखिरकार तुमगांव पुलिस ने 420, 34 का मामला दर्ज कर लिया है। 
गौरतलब है कि, भोरिंग यादराम साहू और उसके भतीजे टुकेश साहू के विरुद्ध तुमगांव थाना में 420 का मामला दर्ज कर लिया गया। मामले में भतीजे टुकेश साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और यादराम साहू फरार है।

Open photo

ट्रेडिंग कम्पनी शेयर मार्केट में पैसा लगाने और अधिक लाभ लेने की लालच देखकर महासमुंद, तुमगांव, खल्लारी सहित जिले के भोले भाले सरकारी नौकरी करने वालों से 420  करते हुए करोड़ों रूपए की ठगी कर ली थी। पिछले कई महीनों से पीड़ित यादराम साहू और उसके भतीजे टुकेश साहू से राशि लौटने के लिए उनके घर के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन यादराम साहू और उनका भतीजा टुकेश साहू लगातार लोगों को गुमराह कर रहा था। 

जिसकी शिकायत महासमुंद पुलिस अधीक्षक और महासमुंद कलेक्टर से पीड़ितों ने शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी। मामला महासमुंद टाइम्स के संज्ञान ने आने के मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए तुमगांव पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दे दिया और आज 25 नवंबर को पुलिस ने मामले में चाचा भतीजा के खिलाफ 420,34 का मामला दर्ज कर लिया हैं।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email