
बेमेतरा : कलेक्टर महादेव कावरे ने आज बेमेतरा के निकटवर्ती ग्राम अमोरा पहुंचकर शिवनाथ नदी पर बने एनीकट एवं इन्टेकवेल का अवलोकन किया। बेमेतरा शहर के कुछ वार्डों में शिवनाथ से आम नागरिकों को मीठा पानी प्रदाय किया जा रहा हैं। भीषण गर्मी के कारण एनीकट में पानी का अभाव हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का बोर कम पानी के कारण ठीक से काम नहीं कर रहा है।
विभाग द्वारा वहां दो नल इन्टेकवेल भी स्थापित किया गया है। जिसका कलेक्टर ने अवलोकन किया। कलेक्टर ने बताया कि शिवनाथ नदी के ऊपरी हिस्से में बने एनीकट/बाॅंध से पानी प्रवाहित करने के संबंध में कलेक्टर दुर्ग से चर्चा की गई है। नदी के ऊपरी हिस्से पानी छोंड़े जाने पर अमोरा एनीकट में पानी का ठहराव होगा और लोगों को पेयजल के लिये पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा डी.एन. कश्यप, सी.एम.ओ. होरी सिंह ठाकुर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता परिक्षीत चैधरी उपस्थित थे।