बेमेतरा

नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

प्रभात महंती

महासमुंद : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ ने शनिवार को विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि उनकी 4 सूत्रीय मांग है। जिस पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने उनकी मांगों को सुना और इस संबंध में शासन तक उनकी मांग रखने का आश्वासन दिया है। 

Open photo

जिले के अलग-अलग नगरीय निकायों से आए प्लेसमेंट कर्मचारियों ने बताया कि उनकी 4 सूत्रीय मांग है, जिसमें नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को निकायों से सीधे वेतन का भुगतान किया जाये।  समस्त नगरीय निकायों से प्लेसमेंट ठेका प्रथा को समाप्त किया जाये। समस्त नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारियों को 4000 श्रम सम्मान राशि प्रदान किया जाये, निकाय में 05, 10, 15, 20 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को नियमित किया जाए। इस प्रकार कर्मचारियों ने अपनी मांग ज्ञापन के माध्यम से विधायक के समक्ष रखी। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कर्मचारियों से चर्चा की। साथ ही उनसे उनकी मांगों के संबंध में बिंदुवार बातचीत की। फिर उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। 

Open photo

इस दौरान छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष हीरालाल चौहान, दिलीप साहू, प्रहलाद  सागर, टिकेश्वरी मिरी, संतोष साहू, पन्नालाल साहू, संतोष प्रधान, सुभद्रा कोसरिया, मोहर श्री सारथी, दुलेश साहू, ममता महानंद, सावित्री बाई, सोनू तांडी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थें।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email