
बेमेतरा : कलेक्टर महादेव कावरे ने कल देवकर पहुंचकर नगर पंचायत द्वारा संचालित कार्यों को अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्लेसमेंट में कार्यरत सफाई दरोगा एवं प्रधान मंत्री आवास योजना प्रभारी गिरधारी राम सिन्हा को कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया। उनके पास स्वच्छता निरीक्षक का भी प्रभार है। इस दौरान कलेक्टर ने बस स्टैण्ड के यात्री प्रतिक्षालय में शौचालय की गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की। जिलधीश ने बस स्टैण्ड में वाटर एटीएम का अवलोकन किया। उक्त वाटर एटीएम में ठण्डा पानी नहीं आने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आम नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नगरीय निकायों में वाटर एटीएम स्थापित किये गए है। सिक्का डालने पर इस एटीएम से पेयजल निकलता है। कलेक्टर ने बस स्टैण्ड के समीप नालियों की सफाई नहीं होने पर अप्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने मौके पर उपस्थित सीएमओ को बारिश के पूर्व नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नालियों का गंदा पानी सुरही नदी में न जाए इसके लिए सोक पीट गढ्ढा (एसपीटी) तैयार करने के निर्देश सीएमओ को दिए। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील चंद शर्मा, नगर पंचायत के पार्षद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।