बेमेतरा

ठिठुरती ठंड से बचने के लिए जन समर्पण सेवा संस्था ने जरूरतमंदों को किया कम्बल वितरण

ठिठुरती ठंड से बचने के लिए जन समर्पण सेवा संस्था ने जरूरतमंदों को किया कम्बल वितरण

दुर्ग : इस ठिठुरती ठंड से बचने के लिए गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग, द्वारा जरूरतमंदों को नये कम्बल एवं नये गर्म कपड़े का वितरण प्रतिदिन अलग अलग दिन अलग अलग स्थानों में जाकर किया जा रहा है। जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा इस वर्ष अंजोरा चौक से लेकर कुम्हारी चौक तक जितने भी फुटपात है, जहां गरीब, असहाय, विक्षित, एवं जरूरतमंद लोग खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे है, ऐसे लोगों को ठंड से बचने के लिए कम्बल का वितरण का कार्य 17 नवम्बर से प्रतिदिन जारी है।

Open photo

नवम्बर के आते ही ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सुबह आंख खुले तो चारों तरफ धुंध और कोहरे की चादर छाई मिलती है और रात हो तो भी नजारा बदलने का नाम नहीं लेता। हर कोई सलाह देता नजर आ रहा है कि रात को घर से निकलते समय ठंड से बचने के लिए गरम कपड़े साथ रखें, बहुत ज़रूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। ये करें .. वो करें.. लेकिन वो क्या करें खुला आसमान ही जिनकी छत है, धरती की गोद ही जिनका घर है और कपड़ों के नाम पर चंद चिथड़े जिनके शरीर को बमुश्किल ढांपते हैं। क्या ऐसे लोगों के लिए भी हमारे पास कोई सलाह है। वर्तमान में जिनके लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हैं वो अपने लिए गर्म कपड़े कहां से लाएं। न जाने कितने बच्चे एवं गरीब इस भीषण सर्दी में कापने को, ठिठुरने को मजबूर होंगे। इस सर्दी को भला वो कैसे झेल रहे होंगे।

Open photo

ना तो उनके पास गर्म कपड़े हैं, ना रजाई या कंबल, ना पेट भरने को रोटी है और ना ही रात गुजारने का कोई ठिकाना। क्या इस ठण्ड में इन अनाथ बच्चों एवं गरीबों के लिए कुछ किया जा सकता है ? संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि गत 8 वर्षों कि तरह इस वर्ष भी ठंड में जरूरतमंदों को सहायता करने के उद्देश्य से जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा कम्बल वितरण किया जा रहा है, जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग इस वर्ष कम्बल वितरण सेवा कार्य का प्रारंभ दिनाँक 17 नवम्बर से प्रारंभ किया गया,  दुर्ग शहर के विभिन्न स्थानों में ठंड से ठिठुरते लगभग 275 से अधिक जरूरतमंदों लोगों को कम्बल, 100 से अधिक जरूरतमंदों को साल एवं 40 से अधिक गरीब बच्चों को गर्म कपड़े का वितरण किया जा चुका है। ज्ञात हो कि जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा लगभग. 8 वर्षों से प्रतिदिन गरीब, असहाय, विकलांग, एवं जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन, जरूरत की हर सामग्री, विकलांग जनों को व्हीलचेयर, बैसाखी, बर्तन, कपड़े, ट्राइसिकल, मेडिकल पलंग, एवं अन्य जरूरत की सामाग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जाती आ रही है।

Open photo

संस्था द्वारा इस ठिठुरती ठंड से बचने के लिए अंजोरा चौक से कुम्हारी चौक तक के सभी फुटपात, स्टेशन, बस स्टैंड एवं रोड में जीवन यापन करने वाले गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को कम्बल बच्चों को गर्म कपड़े का वितरण प्रतिदिन अलग अलग स्थानों में जाकर किया जा रहा है, सँस्था के सदस्य आशीष मेश्राम ने बताया कि संस्था द्वारा 17 नवम्बर से प्रतिदिन अलग अलग स्थान जिसमें बस स्टैंड, समृद्धि बाजार, अग्रसेन चोक, मालवीय नगर चौक, नेहरू नगर चौक, सुपेला, पावर हाउस, भिलाई, चरोदा, पुलगांव नाका, अंजोरा के आस पास जाकर रोड या फुटपात में जीवन यापन कर रहे जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया.

Open photo

दुर्ग में अचानक बढ़ी ठंड को देखते हुए दिनाँक 17 नवम्बर को संस्था के सहयोगी सदस्य स्व. हर्षल की स्मृति में सँस्था द्वारा दुर्ग रेलवे स्टेशन में सभी जरूरतमंदों को बैठाकर भोजन कराया गया एवं लगभग 150 से अधिक जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कम्बल और 10 गरीब बच्चों को नया जैकेट का वितरण किया गया. जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा पिछले वर्ष ठंड पर सभी के सहयोग से लगभग 800 कम्बल का वितरण गरीब, असहाय जरूरतमंदों को किया गया था, इस वर्ष भी संस्था द्वारा जन सहयोग से लगभग 1000 जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरण करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे इस वर्ष जिले के किसी भी जरूरतमंद को ठंड से तकलीफ न हो और न स्वास्थ्य खराब हो इस आयोजन में संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी आशीष मेश्राम ईशान शर्मा सुजल शर्मा राजेन्द्र ताम्रकार अख्तर खान दद्दू ढीमर मृदुल गुप्ता शंकु सेन कृतज्ञ शर्मा अनमोल पांडेय प्रकाश कश्यप रुपल गुप्ता संजय सेन अर्जित शुक्ला शुभम सेन मोहित पुरोहित रिषी गुप्ता शब्बू पाकीजा शब्बीर पाकीजा बिट्टू कुरैशी दुर्गेश यादव आंनद यादव शिबू खान एवं संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित हो रहे है..

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email