
एजेंसी
बेमेतरा : आने वाले बारिश सीजन के दौरान जिले में व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा। कलेक्टर महादेव कावरे ने कल वृक्षारोपण के संबंध मे अधिकारियों की बैठक ली। वन विभाग द्वारा अलग-अलग साईज के पौधे तैयार किये गए हैं। इसके अलावा महात्मा गाॅंधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा जिले के चार विकासखण्डों में स्थापित शासकीय उद्यान रोपणी-पड़कीडीह, नेवनारा, मोहगांव एवं झिलगा में कुल 74212 फलदार एवं छायादार पौधे तैयार किये गए हैं।
कलेक्टर ने वन-विभाग के अधिकारियों को शिवनाथ नदी के किनारे लगभग 15 किलोमीटर के दायरे में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। जिले के 66 स्थानों में गौठान स्वीकृत किया गया है, वहां भी छायादार पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड का भी इंतजाम करने को कहा। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए आज के समय में वृक्षारोपण अतिआवश्यक हैं। इससे तापमान में कमी एवं भू-जल स्तर भी बना रहता हैं। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, परियोजना अधिकारी बी.आर. मोरे, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन कुलदीप नारंग, अनुविभागीय अधिकारी सी.एस. शिवहरे, उपसंचालक पंचायत डी.के कौशिक, वन विभाग से श्री साहू उपस्थित थे।