
एजेंसी
बेमेतरा : कलेक्टर महादेव कावरे ने कल सवेरे जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। कलेक्टर ने ड्यूटी से गैरहाजिर स्टाॅफ नर्स श्रीमति यामिनी मढ़रिया को निलंबित करने के निर्देश दिए। वे बिना किसी सूचना के अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित है। कलेक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एस.के. पाल उपस्थित थे।