
TNIS
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष महादेव कावरे की उपस्थिति में कल शाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर तम्बाखू से होने वाले दुष्परिणाम जैसे-टी.बी, कैंसर, अकाल मृत्यु अवसाद एवं गरीबी, का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.एस.के पॉल एव चिकित्सा स्टॉफ उपस्थित थे। सिगरेट, बिड़ी, गुटखा, खैनी, तम्बाकू के सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारी ग्रसित कर लेती है। धूम्रपान से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति समाज में चेतना विकसित करनेे हेतु प्रतिवर्ष 31 मई को अंतराष्ट्रीय निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है, जिससे जन सामान्य में धूम्रपान एवं तम्बाखू सेवन करने के प्रवृत्ति की रोकथाम हो सके।