
TNIS
बेमेतरा : कलेक्टर महादेव कावरे ने महिला एवं बाल विकास से संबंधित जिला अभिसरण समिति की बैठक लेकर कुपोषण दुर करने के निर्देश दिए। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गत दिनों आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश कुमार सवर्,े अपर कलेक्टर एस.आर.महिलांग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अधिकारी डाॅ.सतीश शर्मा, सिविल सर्जन डाॅ.एस.के.पाॅल, परियोजना अधिकारी जि.पं.बी.आर.मोरे. जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी रमाकांत चन्द्राकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अघिकारियों को परस्पर समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों में आयरन फोलिक एसिड विटामिन की पर्याप्त स्टाॅक सुनिश्चित करना आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करना, सभी आंगनबाड़ी केन्द्रोें मेें फिल्टर की व्यवस्था करना। नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता /सहायिका महिला स्वसहायता समूह के पास उपलब्ध जमीन पर बाड़ी विकसित कर फलदार पौधे, सब्जी लगाकर आंगनबाड़ी में फल सब्जी उपलब्ध कराना शामिल है।
ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस (वी.एच.एस.एन.डी.) नियमित आयोजित कर लोगों को जगारूक करना, पोषण पुर्नवास केन्द्र (एन.आर.सी.) में गंभीर कुपोषित बच्चों की नियमित भर्ती कराना, जिला अस्पताल में स्थापित इस केन्द्र में बच्चा एवं उसकी माॅं को 15 दिन रखकर कुपोषण दर में कमी लाने ईलाज किया जाता है। इसमें आवास, भोजन एवं उपचार की निःशुल्क सेवा शामिल है। सतत सीख प्रक्रिया (आई.एल.ए.) प्रशिक्षण के अंतर्गत 11 माॅड्यूल का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है। सभी विभागों के प्रतिभागियों की उपस्थिति पर बल दिया गया। आने वाले मानसून सत्र में आंगनबाड़ी केन्द्रों अन्य उपलब्ध स्थानों पर फलदार पौधों के रोपण की कार्ययोजना बनाया जाना प्रस्तावित है।