
बेमेतरा : विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे एवम कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज दोपहर नवागढ़ ब्लॉक के सरपंच एवम पंचायत सचिवों की बैठक लेकर निर्माण कार्यो की समीक्षा की । शासन की फ्लैगशिप योजना नरवा गरुवा घुरवा अउ बारी के कार्यो के क्रियान्यवयन की जानकारी ली ।
उन्होंने अपूर्ण कार्यो को शीघ पूरा करने के निर्देश दिये। महात्मा गांधी नरेगा अजा . विकास प्राधिकरण सांसद/विधयक निधि के कार्य ,तालाब गहरी करण ,सड़क निर्माण P M आवास सामुदायिक भवन अहाता निर्माण मंच निर्माण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव आचार संहिता खत्म हो गई है अतः नए कार्य शीघ शुरू करे ।
M L A एवम D M ने 3--4 वर्ष पहले स्वीकृत कार्यो के अब तक शरू नही होने पर अप्रसन्नता जाहिर की। इन कर्यो को जल्द से जल्द प्रारम्भ करे। अन्यथा निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर ने कहा कि पंचायत सचिव अपने निर्धारित मुख्यालय में रहे । बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री टार्जन साहू जिला पंचायत सदस्य बिसोहा राम साहू जिला पंचायत के c e o प्रकाश कुमार सर्वे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।