तखतपुर रोड पर मवेशी बैठे देख भड़क गए
बिलासपुर : संभागायुक्त बिलासपुर श्री महादेव कावरे ने आज शाम 7 बजे बिलासपुर तखतपुर रोड सकरी, नेहरू नगर में सड़क पर मवेशी रोकने के लिए जारी अभियान का निरीक्षण किया। अनेक जगह पर मवेशी गाय, भैंस बैठे मिले, जिस पर ज़िला प्रशासन और एसडीएम को तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए। मवेशी के मालिकों का पता करने या आवारा होने पर एक्शन लेने को कहा। संभागायुक्त ने सड़क किनारे स्थित व्यावसायिक मालिकों और दुकानदारों की बैठक लेने और जन जागरूकता हेतु पहल करने निर्देशित किया। एसडीएम श्री पीयूष तिवारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।