
TNIS
बेमेतरा : जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद बेमेतरा द्वारा आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। बेमेतरा को जिला मुख्यालय के अनुरूप विकसित कर लोगों को नागरिक सुविधाए उपलब्ध करायी जाएगी। विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा एवं कलेक्टर श्री महादेव कावरे द्वारा आज सवेरे शहर के विभिन्न वार्डाे का भ्रमण किया गया एवं संचालित निर्माण कार्याे का मुआयना किया। भ्रमण के दौरान विधायक ने बांधा तालाब पिकरी मुक्तिधाम भद्रकाली तालाब चिकन मार्केट, हाट बाजार, पालिका बाजार, बस स्टैंड, सिंघोरी तालाब इत्यादि का भ्रमण किया सभी स्थलों पर विधायक श्री छाबड़ा ने आवश्यक कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत विधायक विश्राम गृह में बैठक के दौरान पेयजल व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की तथा दोनों व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए निरीक्षण दौरान एस.डी.एम डी.एन.कश्यप जनप्रतिनिधि एवं नगर निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार राजकुमार मरावी उप अभियंता रितेश स्थापक, केएन ताम्रकार श्रीमती जिज्ञासा जैन, स्वच्छता निरीक्षक श्री श्री निवास दिवेदी, के अलावा जिला अध्यक्ष अवनिश राघव, अविनाश तिवारी, पार्षद रीता पाण्डेय, रश्मि मिश्रा, मिलन चैहान, सुमन गोस्वामी, कुमार वर्मा, मनोज शर्मा, युवराज पटेल, मंगत साहू एवं निकाय क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।