
TNIS
बेमेतरा : कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि 23 मई को मतगणना के लिए कृषि उपज मण्डी परिसर बेमेतरा में अभ्यर्थी के एजेण्ट जिन्हें फोटोयुक्त पास जारी हुआ है वे ही भीतर आ सकेंगे। श्री कावरे ने बताया कि डाकमतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना रिटनिंग आफिसर द्वारा दुर्ग में किया जायेगा। मतगणना कार्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबल लगाये जायेगे। मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माईक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी प्रत्येक टेबल में रहेगी। प्रत्येक टेबल पर एक एक माइक्रोआब्ज्र्वर भी उपस्थित रहेंगे। गणना अभिकर्ता के लिए प्रवेश रिटर्निंग आफिसर दुर्ग द्वारा जारी किया जायेगा जिसके निर्धारित प्रपत्र 18 में आवेदन दो फोटो एवं परिचय पत्र के साथ दिया जाना होगा।
मतगणना कक्ष में पेन,केलकुलेटर एवं मोबाईल लेकर प्रवेश वर्जित होगा। अभ्यर्थी/अभिकर्ता का प्रवेश दुर्ग रोड स्थित मण्डी गेट से होगा। वाहन बाहर रखना होगा। वाहन भीतर प्रवेश नही दिया जायेगा। मतगणना कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी का प्रवेश रायपुर रोड स्थित मण्डी गेट से होगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच वीवीपैट के पर्ची की गणना की जायेगी। जिसे रेण्डमली चयन किया जायेगा। मतदान के दिन जिस मतदान केन्द्र में सीआरसी नही हुआ है उसके वीवीपैट की पर्ची भी गिनी जाये।