प्रभात महंती
महासमुंद : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक - 2 मां भगवती के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता का आशीर्वाद लेने ग्राम बिरकोनी, बड़गांव, परसवानी, खट्टीडीह,मुस्की, गोपालपुर, कांपा, बेलटुकरी मे पूजा अर्चना कर जगत जननी से समस्त क्षेत्र वासियों के सुख-सौभाग्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना किया, क्षेत्र के लोगों से भेंट कर कुशल क्षेम जाना : भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू अपने उद्बोधन में कहा जाता है कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, तारकासुर नाम का एक राक्षस था, जिसकी मृत्यु केवल शिव पुत्र से ही संभव थी।.
तब मां पार्वती ने अपने पुत्र भगवान स्कन्द (कार्तिकेय का दूसरा नाम) को युद्ध के लिए प्रशिक्षित करने के लिए स्कन्द माता का रूप लिया. वह भक्तों को मोक्ष, शक्ति, समृद्धि और खजाने से पुरस्कृत करती हैं । वह अनपढ़ व्यक्ति को भी ज्ञान का सागर प्रदान कर सकती हैं, यदि वह उनकी पूजा करता है। सूर्य के समान तेज वाली स्कंदमाता अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं