
TNIS
बेमेतरा : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने कल विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर मतगणना की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। दुर्ग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बेमेतरा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 23 मई 2019 को सवेरे 8 बजे स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर में स्थापित मतगणना कक्ष में की जाएगी। विधानसभावार मतगणना 14-14 टेबलों में होगी। हर टेबल के लिए एक-एक माइक्रो आब्र्जवर की ड्यूटी लगेगी। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता से मतगणना स्थल की बेरिकेटिंग के संबंध में जानकारी ली। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि बेरिकेटिंग कर दी गई है। कलेक्टर ने वाहन पार्किंग स्थल को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए।
मतगणना स्थल में शासकीय सेवक, सिमगा रोड के किसान उपभोक्ता बाजार गेट से प्रवेश करेंगे। इसी तरह अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि दुर्ग रोड स्थित मुख्य गेट से प्रवेश करेंगे। फोटोयुक्त प्रवेश पास जारी होगा, उन्हें ही अंदर आने की पात्रता होगी। कलेक्टर ने खाद्य विभाग को नाश्ता एवं खाना की व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सफाई व्यवस्था, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को विद्युत आपूर्ति निरंतर बनाये रखने को कहा। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर जनरेटर की व्यवस्था कर लेंवे। मतगणना स्थल में मोबाईल फोन, पान, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट प्रतिबंधित रहेगा। पत्रकारों को केवल मीडिया सेन्टर तक ही मोबाईल फोन ले जाने की छूट होगी।
बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. प्रकाश कुमार सर्वे, अपर कलेक्टर एस.आर. महिलांग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.पी. आचला, डिप्टी कलेक्टर डीआर डाहिरे, कार्यपालन अभियंता पीएचई परीक्षित चैधरी, कार्यपालन अभियंता विद्युत जे.एस. चैधरी, लो.नि.वि. एम.आर. जाटव, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, डीईओ सी.एस. ध्रुव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा, डीआईओ रोहित चंद्रवंशी, खाद्य अधिकारी सी.पी. दीपांकर उपस्थित थे।