
TNIS
बेमेतरा : लोकसभा चुनाव के अंतर्गत मतगणना कार्य के लिए नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण आज जिला पंचायत सभागृह में आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना कार्य हेतु प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। डाटा एन्ट्री का कार्य सही तरीके से करेंगे। जिले के प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबल लगेगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को मतगणना के कार्य को पूरी सजगता के साथ करने के निर्देश दिए। माइक्रो आब्जर्वर जल्दबाजी एवं हड़बडी में मतगणना कार्य बिल्कुल नहीं करेंगे। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीन, व्हीव्हीपीएटी मशीन से मतगणना, मतपत्र लेखा भाग 2, प्रारूप 18, गणना अभिकर्ता की नियुक्ति, प्रारूप 19, गणना अभिकर्ता की नियुक्ति का प्रति, प्रारूप-20 में अंतिम परिणाम पत्र, प्रारूप 21 सी, ई-निर्वाचन की विवरणी, प्रारूप-22 निर्वाचन का प्रमाण-पत्र आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इसके साथ ही अधिकारियों को कंट्रोल यूनिट की गणना तथा व्हीव्हीपीएटी की पर्ची की गणना के दौरान पेन, पेसिंल, केलकुलेटर, लाटरी हेतु कार्ड, कामन एडेªस टेक, क्यू आर कोड स्केनर आदि रखने तथा उनके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। 23 मई 2019 को सुबह 8 बजे मतगणना कार्य आरंभ हो जाएगा। इसके पहले प्रेक्षक तथा अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सवेरे 06 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। माईक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी प्रत्येक टेबल में रहेगी। मास्टर ट्रेनर्स भानू प्रकाश सोनी ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पावर पाईन्ट प्रेजेन्टेशन के जरिए विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.आर. महिलांग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.पी. आचला, डिप्टी कलेक्टर डी.आर. डाहिरे, लीड बैंक ऑफिसर पी. ओड़िया, ए.एस.ओ. रोहित सोनी उपस्थित थे।