
TNIS
बेमेतरा : कलेक्टर महादेव कावरे ने कल बेरला ब्लाॅक के ग्राम देवरबीजा स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-01 पहुंचकर नन्हें बच्चों से सौजन्य मुलाकात की एवं उनसे आत्मीय बातचीत की। इस दौरान केन्द्र में 15 बच्चे उपस्थित थे। कलेक्टर ने बताया कि गर्मी के सीजन में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन का समय शासन द्वारा सवेरे 8 बजे से दोपहर 12 बजे निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने आंबा. कार्यकर्ता श्रीमती ममता शर्मा को रेड़ी टू ईट, बच्चों की उपस्थिति, पठन-पाठन, मध्यान्ह भोजन, बच्चों के गर्मी से बचाव के लिए व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कुपोषित बच्चों की भी जानकारी ली।