बेमेतरा

गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने अंबिकापुर स्थित नवापारा की खराब सड़कों को दी श्रद्धांजलि।

गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ ने अंबिकापुर स्थित नवापारा की खराब सड़कों को दी श्रद्धांजलि।

नवापारा के सड़कों का हाल-बेहाल, आजाद सेवा संघ ने गड्ढों पर बिखेरी गुलाब की पंखुड़ियां व महापौर व नगर निगम को गुलदस्ता भेंट कर अनोखे तरीके से जताया विरोध।

नवापारा में खराब सड़क के पास ही स्कूल, चर्च व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सड़क बड़ी दुर्घटना को दे रहा निमंत्रण।

नवापारा के खराब रोड से कुछ दूरी पर है महापौर का घर परंतु ठीक न करवा सके रोड, संघ ने सड़क दुरुस्त करवाने की मांग।

अंबिकापुर : संभाग मुख्यालय अंबिकापुर की सड़कों की खराब हालत इन दिनों व्यापक चर्चा का विषय बनी हुई है। एम.जी रोड से लेकर शहर के कई अन्य मार्गों पर फैले गड्ढे लगातार समाचार पत्रों की सुर्खियों में बने हुए हैं। यह समस्या आज की नहीं है, बल्कि कई वर्षों से शहर की सड़कों का यही हाल है। हाल ही में, अंबिकापुर के नवापारा स्थित एक सड़क की दयनीय स्थिति के विरोध में गैर-राजनीतिक संगठन 'आज़ाद सेवा संघ' के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने एक अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। नवापारा, जहां कुछ दूरी पर महापौर का निवास भी स्थित है, में टूटी-फूटी सड़कों पर कई बड़े गड्ढे मौजूद हैं, जो दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं। खास बात यह है कि इसी मार्ग पर स्कूल, चर्च और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी स्थित हैं, जिससे आम लोगों को आवागमन के दौरान दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है।

Open photo

अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र की जितनी सड़कें हैं स भी का हालत कुछ ऐसा ही है और केवल बारिश के मौसम में नही बल्की सभी सीजन में इन सड़कों के गढ्ढों के कारण दुर्घटनाएं घटती रहती हैं और वर्तमान में कई सड़कें एसी हैं जो बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रही हैं। संघ द्वारा पूर्व में भी नगर निगम से सड़कों की खराब हालत को लेकर ठीक कराने मांग किया गया था परन्तु इसके बावजूद, नगर निगम द्वारा इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और ना ही इस दिशा में कोई सार्थक कदम उठाया गया। इसी उदासीनता को देखते हुए 'आज़ाद सेवा संघ' के सदस्यों ने एक रचनात्मक तरीके से विरोध जताया। उन्होंने सड़क पर गुलाब की पंखुड़ियों का बिछाव कर नगर निगम को प्रतीकात्मक संदेश दिया। संघ ने नगर निगम में ज्ञापन या प्रदर्शन करने की बजाय, महापौर को गुलाब का गुलदस्ता सौंपा और उनसे सड़कों की मरम्मत की मांग की।

इस विरोध ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस अनोखे विरोध के बाद प्रशासन क्या कदम उठाता है। नीतीश भाई पटेल,विकास, पंकज दास अमित यादव आंचल मिश्रा उज्ज्यानी गुप्ता तूलिका मानिकपुरी मोहित खेड़िया अंकित पर अंकित पांडे आदि उपस्थित रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email