
TNIS
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महादेव कावरे ने कल शनिवार को सवेरे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवकर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक मेडिकल आॅफिसर राजीव तिवारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। ड्यूटी में उदासीनता एवं लापरवाही के कारण उन्हें जिलधीश द्वारा शो-काॅज नोटिस जारी किया गया है। श्री कावरे ने स्वाथ्य केन्द्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने डाॅक्टरों एवं स्टाॅफ की उपस्थिति, दवाई की उपलब्धता एवं साफ-सफाई का अवलोकन किया। कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने भण्डार गृह में जाकर दवा की स्टाॅक की जानकारी ली। जिलाधीश ने उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाॅफ को मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए लू से बचाव के संबंध में स्वास्थ्य अमले को अलर्ट रहने को कहा।