
बेमेतरा : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को मतगणना के दिन निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बड़ी कैपिसिटी का जनरेटर की व्यवस्था कर लेंवे। दुर्ग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 23 मई 2019 को बेमेतरा के कृषि उपज मंडी परिसर में स्थापित स्ट्रांग रूम परिसर में की जाएगी। जिनकी ड्यूटी लगी है वे मतगणना शुरू होने के निर्धारित समय के पूर्व नियत समय में उपस्थित हों। विधानसभावार मतगणना 14-14 टेबलों में होगी।
हर टेबल के लिए एक-एक माइक्रो आब्र्जवर की ड्यूटी लगेगी। मतगणना स्थल में शासकीय सेवक, किसान उपभोक्ता बाजार गेट से प्रवेश करेंगे। इसी तरह अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि दुर्ग रोड स्थित मुख्य गेट से प्रवेश करेंगे। फोटोयुक्त प्रवेश पास जारी होगा, उन्हें ही मण्डी परिसर में अंदर आने की पात्रता होगी। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को अबाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने को कहा। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर जनरेटर की व्यवस्था कर लेंवे। कलेक्टर ने खाद्य विभाग को नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सफाई व्यवस्था, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कृषि मण्डी के मतगणना स्थल में मोबाईल फोन पान, तम्बाकू, जर्दा, गुड़ाखू, बीड़ी, सिगरेट प्रतिबंधित रहेगा।