
TNIS
बेमेतरा : कलेक्टर महादेव कावरे ने आज मंगलवार को सवेरे बेमेतरा ब्लाॅक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बटार का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान ड्यूटी पर गैरहाजिर अस्पताल के सहायक चिकित्सा अधिकारी (ए.एम.ओ) श्री योगेश्वर प्रसाद जंघेल, को सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। ए.एम.ओ श्री जंघेल पिछले लगभग 15 दिनों से अनुपस्थित है। ग्रामीणों ने मदिरा पान कर ड्यूटी आने के संबंध में भी शिकायत की। इस दौरान श्री कावरे ने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने डाॅक्टरों एवं स्टाॅफ की उपस्थिति, दवाई की उपलब्धता एवं साफ सफाई का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिये। उन्होने ने भंडार गृह में जाकर दवा की स्टाॅक की जानकारी ली। जिलाधीश ने उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाॅफ को मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए लूू से बचाव के संबंध में स्वास्थय अमले को अलर्ट रहने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश कुमार सर्वे, उप संचालक पंचायत डी.के. कौशिक, जनपद पंचायत के सीईओ दीपक ठाकुर, भी उपस्थित थे।