गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : राजस्व संभाग के संभागायुक्त श्री एम.डी. कावरे द्वारा आज दिनांक 21 सितंबर 2024 को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रवास पर थे। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के साथ स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, उद्यानिकी महाविद्यालय के लिए स्थल आदि का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के जिला अधिकारियों को विभागवार आवश्यक निर्देश दिए-
1. स्कूल शिक्षा - संभागायुक्त महादेय ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी का निरीक्षण किये। उन्होंने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे मे जानकारी देते हुए स्कूल की सुविधाओं के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी लिये साथ ही 9 वीं कक्षा के छात्रों से शासकीय योजनाओं के संबंध में जानकारी ली गई एवं शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। और उन्होनें स्कुल के प्राचार्य को पढ़ाई के स्तर को सुधारने का निर्देश दिये ।
2. राजस्व - संभागायुक्त महोदय ने ग्राम खोडरी में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया तथा खसरा पंजी का अवलोकन किया, किसानों से उत्पादन के बारे में जानकारी लेते हुए गिरदावली के कार्य को शत्-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए अधिकारी को निर्देश दिये ।
3. उद्यानिकी - संभागायुक्त महोदय ने महंत बिसाहू दास उद्यानिकी महाविद्यालय एवम अनुसंधान केन्द्र गौरेला का निरीक्षण कर बच्चों के द्वारा उद्यानिकी लघु यंत्र एवम तकनीकी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया साथ ही उनके इस कार्य को देखकर उनकी प्रशंसा की और बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
4. डाइट पेण्ड्रा- संभागायुक्त महोदय ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत पेण्ड्रा के डाइट में शपथ ग्रहण और एनएसएस में उत्कृष्ट प्रदर्शन कार्य के लिए छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । संभागायुक्त महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि टेक्नालॉजी का सदुपयोग कर पढ़ाई को आसान किया जा सकता है साथ ही नीट एवं जेईई के तैयारी के लिए सुविधाओं की जानकारी ली और बच्चों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। साथ ही सारथी की सराहना की गई एवं संबंधित संस्था के प्राचार्य को आवश्यक निर्देश दिया गया।
5. उद्यानिकी महाविद्यालय हेतु चिन्हांकित भूमि का अवलोकन - मरवाही के मालाडांड में उद्यानिकी महाविद्यालय के लिए प्रस्तावित भूमि कुल रकबा 125 एकड़ का निरीक्षण किया गया जिसमें 75 एकड़ उद्यानिकी एवं 50 एकड़ कृषि के लिए भूमि का आबंटित किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये साथ ही साथ जल्द से जल्द कार्यों को प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
6. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी का निरीक्षण किया गया जिसमें हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में जानकारी ली साथ ही पैथोलैब में सीबीसी टेस्ट और सिकलिन टेस्ट की जानकारी लेते हुए मरीजों के परिजनों से स्वास्थ्य सुविधा के बारे में पुछा गया साथ ही डॉक्टरों की उपस्थिति पत्रक चेक किया गया। उन्होंने औषधि भण्डार कक्ष, दवा वितरण कक्ष और प्रसव वार्ड का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिया गया ।
7. लोक अदालत - लोकसंभागायुक्त महोदय द्वारा तहसील पेण्ड्रा में लोक आदालत में हितग्राहियों को निराकृत प्रकरणों की आदेश प्रति कमिश्नर श्री महादेव कावरे और श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी के द्वारा 23 हितग्राहियों को वितरित किया गया। एवं तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिया गया।
8. बालक छात्रावास - संभागायुक्त ने शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास का निरीक्षण किया साथ ही छात्रों से पढाई बारे में जानकारी लेते हुए छात्रावास के रसोई कक्ष में साफ-सफाई करने वार्डन को निर्देश दिये। साथ ही छात्रावास अधीक्षक को भी आवश्यक निर्देश दिया गया ।
9. जिला चिकित्सालय - संभागायुक्त महोदय द्वारा आयुष्मान पखवाड़ा के अंतर्गत बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिले में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने एवं स्वच्छता ही सेवा है के अन्तर्गत शपथ लिया गया। एक पेड़ माँ के नाम जिला चिकित्सालय परिसर में संभागायुक्त महोदय ने लीची के पौधे और कलेक्टर महोदया ने संतरे के पौधे लगाए साथ ही स्वच्छता के लिए लोगों को शपथ दिलाया गया ।
जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया जिसमें डॉक्टरों और स्टॉफ की उपस्थिति पंजी की जांच की गई और ऑपरेशन थियेटर, प्रसुति वार्ड, पुरूष वार्ड में मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं और दवाईयों के बारे में जानकारी ली। एवं आवश्यक निर्देश दिया गया।
10. पीएम जनमन आवास- संभागायुक्त महोदय ने जनमन योजना के तहत शत प्रतिशत बैगा परिवारों को लाभान्वित करने और आवास के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही हितग्राहियों से अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी ली। हितग्राहियों को सभी योजनाओं का लाभ दिये जाने हेतु निर्देश दिया गया।
उपरोक्त भ्रमण कार्यक्रम में परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पेंड्रारोड, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मरवाही मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत मरवाही, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक उद्यान, डाइट प्राचार्य, अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्षe Wil डीपीओ बिलासपुर एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।