
मरीजों से पैसे लेने की षिकायत को गम्भीरता से लिया कलेक्टर ने
बेमेतरा 05 मई 2019:- कलेक्टर महादेव कावरे ने आज शाम जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने डाॅक्टरों एवं स्टाॅफ की उपस्थिति, दवाई की उपलब्धता एवं साफ सफाई का अवलोकन किया। कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सहायक ग्रेड-03 कांति लाल ठाकुर, के 04 मई को उपस्थिति पंजीयन में हस्ताक्षर नहीं, मिर्जा नसरूद्दीन फार्मासिस्ट, एवं किर्तन राम धु्रव भृत्य द्वारा 01 से 04 मई तक हस्ताक्षर नहीं किया गया है। उन्हें शो-काॅज नोटिस जारी करने के निर्दश दिये। प्रसूति वार्ड के निरीक्षण के दौरान जच्चा ने बताया कि अस्पताल के स्टाॅफ द्वारा अवैध रूप से पैसे की मांग की जाती है। कलेक्टर ने इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए ए.एनएम. एवं स्टाॅफ नर्स को कड़ी फटकार लगाई। एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी को भी इसके लिए शो-काॅज नोटिस जारी किया जाएगा। प्रसूति वार्ड में आज ग्राम झांकी की श्रीमती पिंकी बघेल, ग्राम झाल की श्रीमती प्रियंका जागंडे, ग्राम मुरकूटा की श्रीमती रूद्रिका गायकवाड, की कल अस्पताल में डिलवरी हुई है और अपना उपचार करा रही है। कलेक्टन ने तीनों से बातचीत की। कलेक्टर ने महिला रोग विशेषज्ञ डाॅ.यशिका ठावरे को अस्पताल परिसर में ही शासकीय आवास आवंटित करने के निर्देश सी.एम.एच.ओ दिये। अस्पताल परिसर में श्री सी.आर.देवांगन ब्लाॅक प्रोग्राम मैनेजर, एव ंके.डी.टंडन ब्लांॅक एकांउंट मैनेजर को बिना आवंटित हुए अवैध रूप से रह रहे शासकीय आवास को खाली कराने के निर्देश दिये। अनुविभागीय दण्डाधिकारी नवागढ़ लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत यह कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें।