बेमेतरा

आजाद सेवा संघ एवं छात्रों द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के बाद आया पुनर्मुल्यांक परिणाम।

आजाद सेवा संघ एवं छात्रों द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन के बाद आया पुनर्मुल्यांक परिणाम।

शून्य अंक प्राप्त छात्रों का किसी हाल मे नही बढ़ सकता अंक सरगुजा विश्वविद्यालय, कहने के बाद फिर कैसे पुनर्मूल्यांकन का शुल्क देकर परिणाम बीए, बीएससी पार्ट 2 के शून्य अंक प्राप्त छात्रों के आए 4-5 अंक? 

आरटीआई लगाए छात्रों को अबतक देखने नही मिली उत्तरपुस्तिका।

आजाद सेवा संघ ने कुल सचिव से की निष्पक्ष जांच की मांग, कुलसचिव ने दिया उचित आश्वासन।

सात दिवस में निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो संघ के द्वारा किया जाएगा प्रदर्शन

Open photo

सरगुजा : आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा नेतृत्व में छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 के परीक्षा परिणाम जारी किए गए, जिसमें संभाग भर के हजारों छात्रों ने भाग लिया। परिणाम घोषित होने के बाद, बगीचा, लखनपुर,जशपुर, सूरजपुर, विश्रामपुर एवं अन्य जिलों के कई छात्र अपने परिणाम से असंतुष्ट थे। छात्रों का कहना था कि उनके द्वारा उत्तर पुस्तिका में जिस प्रकार से उत्तर लिखे गए थे, उस अनुसार अंक नहीं मिले हैं।

Open photo

एवं शून्य अंक प्राप्त छात्रों का भी दावा था कि उनके द्वारा लिखे गए उत्तर के शुन्य अंक नहीं आ सकते जिसपर विश्वविद्यालय ने नकारते हुए कहा कि शून्य अंक प्राप्त छात्रों का एक अंक भी बढ़ोतरी संभव नहीं है। इस स्थिति को देखते हुए, कई छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया। परिणाम में देरी होने पर, छात्रों ने विश्वविद्यालय पर दबाव बनाने के लिए दो बार प्रदर्शन भी किया। आजाद सेवा संघ के बैनर तले छात्रों ने अपनी मांगे रखते हुए पुनर्मूल्यांकन परिणाम जल्द जारी करने की मांग की। इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा पुनर्मूल्यांकन के परिणाम जारी किए गए। हालांकि, परिणामों में यह देखने को मिला कि जिन छात्रों को पहले शून्य अंक प्राप्त हुए थे, उन्हें अब 4 या 5 अंक दिए गए हैं, जिनके लिए विश्वविधालय अंक बढ़ने से इंकार कर रहा था। विशेष रूप से बीए और बीएससी पार्ट 2 के छात्रों को।

Open photo

इसे देखते हुए संघ ने निष्पक्ष जांच की मांग की है । कई छात्रों ने सूचना के अधिकार के तहत अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की मांग की है, लेकिन विश्वविद्यालय से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया या आश्वासन नहीं मिला है। छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए संघ ने कुलसचिव से सात दिवस समाधान की मांग की है। कुलसचिव ने आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष और जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा ताकि छात्र अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें। साथिया सोनी सब छोटा से जांच नहीं हुई तो संकेत द्वारा आप छात्रों के साथ किया जाएगा प्रदर्शन l इस दौरान संभाग पर से आए हुए छात्र उपस्थित रहे

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email