
चार ब्लाॅक मुख्यालयों में 176 भवनों के लिए 19 करोड़ 29 लाख रूपए मंजूर
बेमेतरा 05 मई 2019:- जिले के ब्लाॅक मुख्यालयों में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 44-44 शासकीय आवास का निर्माण कराया गया है। कलेक्टर महादेव कावरे ने आज शाम बेमेतरा एवं नवागढ़ में निर्मित शासकीय आवास का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि बेमेतरा स्थित शासकीय आवास आंबटित होने के बाद भी जो निवास नहीं कर रहेे है वे तीन दिन के भीतर रहना शुरू करें अन्यथा उनका आवास आवंटन रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी। जिले के चार विकासखंड मुख्यालयों में कुल 176 आवास के लिए 19 करोड़ 29 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है। शासकीय आवास बेमेतरा के मोहभट्ठा वार्ड में, नवागढ़ के शुकुल पारा, साजा के भनौरा-कजरा रोड स्थित नया जनपद कार्यालय के पास, बेरला मंे तहसील कार्यालय के पास निर्मित किए गए है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक के लिए 04 करोड़ 88 लाख 36 हजार रूपए की धनराशि मंजूर की गई है। इनमें एफ टाईप के 6 नग, जी टाईप के 18 नग एवं एच टाईप के 20 आवास शामिल है। कलेक्टर ने नवागढ़, साजा, एवं बेरला के शासकीय आवास का छोटा-मोटा कार्य जो लंबित है, उसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि शासकीय सेवकों को शीघ्र आवंटित किया जा सके। छ.ग. राज्य गृह निर्माण मंडल द्वारा निर्माण एजेन्सी के रूप में आवास निर्माण का कार्य कराया गया है। राज्य शासन की मंशा है कि विकासखंड मुख्यालयों में कार्यरत शासकीय सेवकों के लिए अलग से आवासीय कालोनी निर्मित हो और उन्हें आवास संबंधी कठिनाईयों का सामना न करना पड़े, इसी के तहत इन भवनों का निर्माण कराया गया है। निरीक्षण के अवसर पर कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. एम.आर.जाटव भी उपस्थित थे।