
बेमेतरा : आज प्रातः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जेवरा, उप स्वास्थ्य केंद्र चोरभट्टी और उप स्वास्थ्य केंद्र कठिया का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शर्मा के साथ किया गया. निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र में संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश उपस्थित एएनएम को दिए गए । उसी प्रकार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जेवरा में बैठक लेकर टीकाकरण अभियान, संस्थागत प्रसव एवं लू से बचने के उपाय पर जोर देने के निर्देश उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया गया।