
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महादेव कावरे ने बताया कि स्थानीय कृषि उपज मण्डी परिसर में स्थापित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु 12 नग सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया गया है। सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) की एक कम्पनी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में 24 घण्टे तैनात है। तीन लेयर में इसकी सुरक्षा की जा रही है। मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। मतगणना के दिन फोटोयुक्त पासधारी शासकीय सेवक सिमगा रोड स्थित प्रवेश द्वार से एवं अभ्यर्थी एवं उसके एजेण्ट मण्डी के दुर्ग गेट से प्रवेश करेंगे।