धमतरी : कलेक्टर, धमतरी के पत्र क्रमांक 7234 / वित्त लि. 1 / 2024 / धमतरी, दिनांक 06. 09.2024 द्वारा श्री अनुज पटेल, तहसीलदार, बेलरगांव आदतन बिना अनुमति / स्वीकृति के मुख्यालय से बाहर रहने शासकीय कार्य में रूचि नही लेने, कार्य प्रगति अत्यंत न्यून होने इत्यादि कारणों से अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्तावित है ।
कलेक्टर, धमतरी के द्वारा प्रस्तावित अनुसार श्री अनुज पटेल, तहसीलदार, बेलरगांव, जिला धमतरी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 ( 1 ) क के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है निलंबित अवधि में मुख्याल आयुक्त कार्यालय रायपुर नियत किया जाता है। श्री अनुज पटेल, तहसीलदार, बेलरगांव को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा ।