
TNIS
बेमेतरा : चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जिले के 04 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महादेव कावरे ने बताया कि मंगलवार 23 अपै्रल को हुए मतदान में उनके द्वारा चुनाव ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती गयी थी। उक्त कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उपनियम 2 तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 27 के विपरीत है। उक्त कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निलम्बन आदेश जारी किया गया है
इनमें पीठासीन अधिकारी शिक्षक एल.बी. रामशरण सिंह ठाकुर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेण्ड्री विकासखण्ड नवागढ़, मतदान अधिकारी क्रमांक-01 सहायक शिक्षक पंचायत भगवान सिंह सिवना शा. प्राथमिक शाला कुरदा विकासखण्ड बेमेतरा, मतदान अधिकारी क्रमांक-02 सहायक शिक्षक एल.बी. जगजीवन राम बघेल शा. प्राथमिक शाला बिनैका विकासखण्ड नवागढ़, मतदान अधिकारी क्रमांक-03 सहायक शिक्षक एल.बी. विक्रम ध्रुव शा. प्राथमिक शाला मगरघटा विकासखण्ड नवागढ़ को मतदान कार्य में लापरवाही बरतने के कारण सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में रामशरण सिंह ठाकुर एवं भगवान सिंह सिवना का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी(डी.ई.ओ.) कार्यालय बेमेतरा तथा जगजीवन राम बघेल एवं विक्रम ध्रुव का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी(बी.ई.ओ) कार्यालय नवागढ़ नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।