
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महादेव कावरे ने जिले में शंातिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त अधिकारी, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, पुलिस के जवानों सहित मतदाताओं तथा आम जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है। 23 अप्रैल को तीसरे चरण के अंतर्गत जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों साजा, बेमेतरा एवं नवागढ़ के लिए मतदान की प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से पूरी हुई।
चुनाव परिणाम 23 मई 2019 को घोषित किये जायेगें। जिले के संगवारी मतदान केन्द्रों में तैनात महिला मतदान दलों और दिव्यांग मतदान केन्द्रों में तैनात दिव्यांग मतदान दलों को भी सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर श्री कावरे ने उनके प्रति आभार जताया। उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक कर मतदान के प्रति प्रेरित करने में आगे आए समाजसेवी संस्थाओं, स्कूल कॅालेज के छात्र-छात्राओं का भी आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर ने निष्पक्ष, निर्विध्न एवं शंातिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन कार्य के सभी पहलुओं की जानकारी आम जनता तक पहुॅचाने में मीडिया की भूमिका की प्रशंसा की है और इसके लिए मीडिया प्रतिनिधियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। कलेक्टर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश (गाइडलाईन) मीडिया के जरिये आम नागरिकों तक पहुचती रहीं।