
TNIS
बेमेतरा : मेरे प्यारे बेमेतरा जिला वासियों, आप जानते हैं कि 23 अपै्रल दिन मंगलवार को लोकतंत्र का महात्यौहार लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर वोट बहुत जरूरी है। वोट देना आपका अधिकार व जिम्मेदारी दोनों है।
मैं आपसे यह अपील करता हॅूं कि आप सब 23 अपै्रल 2019 के दिन प्रातः 07 बजे से शाम 05 बजे के बीच अपने मतदान केन्द्र में मतदान करने अवश्य जायें और घर के जो लोग 18 वर्ष के उपर है तथा जो मतदाता सूची में पंजीकृत है, उनको भी साथ ले जायें। मतदान करने जाये तो अपने साथ मतदाता पर्ची एवं मतदाता फोटो परिचय पत्र (ईपीक कार्ड) अथवा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 11 प्रकार के परिचय पत्र में से कोई एक पहचान पत्र ले जाना न भूलें। आपका वोट आपकी आवाज है अतः बिना किसी भय और संकोच के अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।